राज्यसभा में मोदी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब, वोटिंग में सरकार को लगा झटका

नयी दिल्लीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में विपक्ष को करारा जवाब दिया लेकिन सरकार को इससे तगड़ा झटका भी लगा है जब सरकार राष्ट्रपति के अभिभाषण का प्रस्ताव पारित नहीं करा सकी.ध्यान रहे कि सरकार के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है. इस विरोध के बाद राष्ट्रपति का अभिभाषण संसोधन के साथ पास हुआ. राज्यसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 7:30 PM

नयी दिल्लीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में विपक्ष को करारा जवाब दिया लेकिन सरकार को इससे तगड़ा झटका भी लगा है जब सरकार राष्ट्रपति के अभिभाषण का प्रस्ताव पारित नहीं करा सकी.ध्यान रहे कि सरकार के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है. इस विरोध के बाद राष्ट्रपति का अभिभाषण संसोधन के साथ पास हुआ.

राज्यसभा में सरकार 118 के मुकाबले 57 वोट से हारी. प्रधानमंत्री के अभिभाषण के बाद राज्यसभा में यह परंपरा है कि सदन के नेता या प्रधानमंत्री के भाषण के बाद विपक्ष उस पर सवाल पूछसकता है. लेकिन इस बार विपक्ष को यह अधिकार नहीं दिया गया. सीपीएम नेता सीताराम येचुरी राष्ट्रपति के अभिभाषण में संशोधन की मांग को लेकर अड़ गये .अंत में राज्यसभा अध्यक्ष हामिद अंसारी को इस पर वोटिंग के लिए राजी होना पड़ा.
येचुरी ने मांग की राष्ट्रपति के अभिभाषण में यह भी जोड़ा जाए कि सरकार कालेधन को वापिस लाने में विफल रही है. येचुरी ने इस पर मत-विभाजन की मांग की जिसे नियम के तहत स्वीकार करना पड़ा. सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने यह समझाने की कोशिश की कि नियम के तहत मत विभाजन नहीं किया जा सकता. लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा अंततः इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वोटिंग हुई और सरकार के पक्ष में केवल 57 वोट पड़े और विरोध में 118.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब दिया लेकिन उनके पहले ही सदन से चले जाने पर विपक्ष ने आपत्ति जताई. बसपा कार्यकर्ता मायावती ने कहा कि ये सरकार पतन की ओर जा रही है इसलिए प्रधानमंत्री बीच में ही सदन से चले गए.

Next Article

Exit mobile version