15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 दिसंबर दिल्ली गैंग रेप : दोषी के इंटरव्यू पर मिल रही है कडी प्रतिक्रिया

नयी दिल्ली : 16 दिसंबर की सामूहिक दुष्कर्म की घटना के एक दोषी के मीडिया में आये इंटरव्यू की आज अनेक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निंदा की वहीं ब्रिटिश फिल्मकार को इंटरव्यू की अनुमति दिये जाने को बडी भूल बताया. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंबिका सोनी ने कहा, ‘‘यह सामान्य बात नहीं है. उन्हें अनुमति […]

नयी दिल्ली : 16 दिसंबर की सामूहिक दुष्कर्म की घटना के एक दोषी के मीडिया में आये इंटरव्यू की आज अनेक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निंदा की वहीं ब्रिटिश फिल्मकार को इंटरव्यू की अनुमति दिये जाने को बडी भूल बताया. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंबिका सोनी ने कहा, ‘‘यह सामान्य बात नहीं है. उन्हें अनुमति कैसे मिल गयी.

मैंने पहले कभी नहीं सुना कि एक विदेशी फिल्म कंपनी अपनी इच्छा से एक जघन्य अपराध के दोषी का इंटरव्यू ले सकती है. यह बहुत बडी भूल है और जो भी जिम्मेदार है उसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए.’’दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने इंटरव्यू के लिए लोगों के जेल परिसर में प्रवेश की अनुमति पर हैरानी जताते हुए कहा कि देश पहले ही निर्भया मामले को लेकर बदनामी झेल चुका है. सामाजिक कार्यकर्ता एनी राजा ने कहा, ‘‘दोषी के बयान में कुछ भी हैरानी वाली बात नहीं है क्योंकि हमने कई जिम्मेदार नेताओं को इस तरह के बयान देते हुए देखा है.’’दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने इंटरव्यू को लेकर पत्रकारिता के तौरतरीकों पर ही सवाल खडे किये.

उन्होंने कहा, ‘‘यहां बुनियादी सवाल यह है कि पत्रकारिता का लक्ष्य समाज और देश के सामने जरुरी चीजें लाना है. यह कौन जानना चाहता है कि उन्होंने लडकी की हत्या क्यों की. क्या हमें पता नहीं है कि वह बलात्कारी है.’’

दोषी के इंटरव्यू को लेकर सूचना प्रसारण मंत्रालय ने चैनलों को परामर्श जारी किया

नयी दिल्ली : सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी समाचार चैनलों से दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 को हुए सामूहिक बलात्कार कांड के एक दोषी के इंटरव्यू से जुडी खबरें प्रसारित नहीं करने के लिए परामर्श जारी किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी समाचार चैनलों को इस संबंध में परामर्श जारी किया गया है.

16 दिसंबर की घटना के एक दोषी का इंटरव्यू एक ब्रिटिश फिल्मकार ने डॉक्यूमेंटरी बनाने के लिए लिया है जिसमें वह कथित तौर पर अपने कुकर्म के लिए कोई पछतावा नहीं दिखा रहा. इस इंटरव्यू से कल विवाद खडा हो गया और सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तिहाड जेल के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. 16 दिसंबर की दुष्कर्म पीडिता के माता-पिता ने भी दोषी के बयान पर नाराजगी जताई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें