छोटे भाई ने बड़े भैया नरेंद्र मोदी को किया आगाह, हारना पड़ सकता है दिल्ली व यूपी में चुनाव
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके छोटे भाई ने आगाह किया है कि अगर केंद्र सरकार उनके संगठन की मांगों पर आंखें मूंदे रहेगी, तो उत्तरप्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भाजपा को चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है. प्रह्लाद का संगठन राशन की दुकान के मालिकों (पीडीएस) की समस्याओं को […]
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके छोटे भाई ने आगाह किया है कि अगर केंद्र सरकार उनके संगठन की मांगों पर आंखें मूंदे रहेगी, तो उत्तरप्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भाजपा को चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है. प्रह्लाद का संगठन राशन की दुकान के मालिकों (पीडीएस) की समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहा है. वह खुद गुजरात में अपनी राशन की दुकान चलाते हैं. उल्लेखनीय है कि राशन दुकानदार 17 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन करेंगे.
प्रह्लाद मोदी ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष हैं. दरअसल, अपने भैया को उन्होंने यह नसीहत मुंबई के आजाद मैदान में राशन दुकानदारों के आंदोलन में हिस्सा लेने के दौरान मीडिया के माध्यम से दी. प्रह्लाद मोदी के अनुसार, उन्होंने उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए वोट जुटाने में अपने संगठन के योगदान को याद दिलाया. उनका मानना है कि अगर राशन दुकानदारों की अनदेखी होती रही तो यह भाजपा के लिए नुकसानदेह हो सकती है.
प्रह्लाद ने राशन दुकानदारों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा उत्तरप्रदेश में लोकसभा की 80 में से 73 सीटें 75000 राशन दुकान मालिकों के समर्थन के कारण ही हासिल कर सकी. वहीं, जब दिल्ली चुनाव के पहले ऐसे दुकानदारों की सरकार ने अनदेखी की तो भाजपा को बुरा हाल हो गया. राशन दुकानदारों के नेता प्रह्लाद ने भाजपा को आगाह करते हुए कहा कि अगर ऐसा ही हाल जारी रहेगा तो बिहार के 70 हजार राशन दुकान मालिक सरकार को सहयोग नहीं करेंगे. इसका भाजपा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. और, फिर इसके बाद उत्तरप्रदेश में भी ऐसा ही होगा.