असम में पांच लोग स्वाइन फ्लू से पीडि़त
गुवाहाटी: असम विधानसभा में आज बताया कि राज्य में पांच लोगों को स्वाइन फ्लू से पीडि़त पाया गया है लेकिन उन्हें गंभीर संक्रमण नहीं है. असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नजरल इस्लाम ने शून्य-काल में कांग्रेस के विधायक अर्धेंदु कुमार डे के सवाल के जवाब में कहा ‘असम में पता चले मामले गंभीर […]
गुवाहाटी: असम विधानसभा में आज बताया कि राज्य में पांच लोगों को स्वाइन फ्लू से पीडि़त पाया गया है लेकिन उन्हें गंभीर संक्रमण नहीं है.
असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नजरल इस्लाम ने शून्य-काल में कांग्रेस के विधायक अर्धेंदु कुमार डे के सवाल के जवाब में कहा ‘असम में पता चले मामले गंभीर प्रकृति के नहीं है. लोगों को अभी तक अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है.
पांच में से चार मरीज आम नागरिक हैं और एक व्यक्ति सेना का जवान है.’ उन्होंने बताया कि पांच में से तीन मामले डिब्रूगढ और दो मामले गुवाहाटी के हैं. मंत्री ने बताया कि केंद्र के दिशानिर्देशानुसार स्वाइन फ्लू के मरीजों की तीन श्रेणियां ए, बी और सी तय की गयी हैं जिनमें से ए और बी श्रेणियों के मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की आवश्यकता नहीं है.’
उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू का विषाणु जनवरी से मार्च में अधिक सक्रिय रहता है और इसकी सक्रियता में अब कमी आ जाएगी. मंत्री ने कहा ‘राज्य सरकार सतर्क हैं और किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हमारे पास पर्याप्त मात्र में दवाइयां उपलब्ध हैं. अस्पतालों की आईसीयू और आइसोलेशन इकाइयां तैयार हैं.’
निजी अस्पतालों और एम्बुलैंस को आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध रहने के लिए कहा गया है.