राजस्थान में स्वाइन फ्लू से 9 और लोगों की मृत्यु, आंकड़ा 286 पहुंचा
जयपुर: राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान स्वाइन फ्लू से नौ और लोगों की मृत्यु हो गयी है. जिससे प्रदेश में इस साल स्वाइनफ्लू से मरने वाले लोगों की संख्या बढकर 286 हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार उदयपुर और जयपुर में दो-दो, कोटा, पाली, चितौड़गढ, सीकर, अलवर में एक-एक […]
जयपुर: राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान स्वाइन फ्लू से नौ और लोगों की मृत्यु हो गयी है. जिससे प्रदेश में इस साल स्वाइनफ्लू से मरने वाले लोगों की संख्या बढकर 286 हो गई.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार उदयपुर और जयपुर में दो-दो, कोटा, पाली, चितौड़गढ, सीकर, अलवर में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई.
प्रदेश में 15,734 लोगों की जांच की गयी जिनमें 5,782 लोग इस रोग से संक्रमित पाये गये. उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू से सबसे अधिक जयपुर में 57, अजमेर में 32, जोधपुर में 30, नागौर में 25, बाडमेर में 21, कोटा में 14, पाली में 11, चितौडगढ और सीकर में 10-10, भीलवाडा और चूरु में 7-7, टांके और बांसवाडा में 6-6 लोगों की मौत हुई है.