PMO मोबाइल एप्प के लिए सुझावों की प्रतियोगिता शुरू
नयी दिल्ली : सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के लिए मोबाइल एप्प विकसित करने को सुझावों के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है.यह एप्लिकेशन गूगल के साथ सहयोग में विकसित किया जाएगा. इस एप्प के दो माह में आने की उम्मीद है. प्रतियोगिता का मकसद एप्लिकेशन के ढांचे व सामग्री के लिए जनता से सुझाव […]
नयी दिल्ली : सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के लिए मोबाइल एप्प विकसित करने को सुझावों के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है.यह एप्लिकेशन गूगल के साथ सहयोग में विकसित किया जाएगा. इस एप्प के दो माह में आने की उम्मीद है.
प्रतियोगिता का मकसद एप्लिकेशन के ढांचे व सामग्री के लिए जनता से सुझाव मांगना है.संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यह प्रतियोगिता शुरू करते हुए कहा कि पूरे ‘माईगव’ कार्यक्रम में व्यापक स्तर पर नागरिकों की भागीदारी रहेगी.
यदि हम लोगों को शामिल करेंगे तभी हमें विभिन्न सुझाव मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों को महत्वपूर्ण मुदृों पर अपने विचार व राय देने के लिए वेबसाइट माईगव. इन की शुरुआत की है. इस पर नागरिक स्वच्छ गंगा या कौशल विकास जैसे मुद्दों पर अपनी राय दे सकते हैं.