सोशल मीडिया पर कार्यशाला आयोजित करेगी कांग्रेस,राहुल देंगे संबोधन

नयी दिल्ली : कांग्रेस आगामी 23 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक कार्यशाला का आयोजन करेगी जिसमें पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी का संबोधन होने की संभावना है. पार्टी की ओर से 22-23 जुलाई को आयोजित दो दिवसीय मीडिया सत्र के बाद इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसका मकसद लोकसभा चुनाव से पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 11:43 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस आगामी 23 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक कार्यशाला का आयोजन करेगी जिसमें पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी का संबोधन होने की संभावना है. पार्टी की ओर से 22-23 जुलाई को आयोजित दो दिवसीय मीडिया सत्र के बाद इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसका मकसद लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की संचार रणनीति को गति देना और सभी राज्यों में अपने लिए मीडिया अभियान को लेकर संस्थागत रुपरेखा तैयार करना है.

कांग्रेस में यह धारणा है कि मुख्य विपक्षी भाजपा और नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया में मौजूदगी के मामले में उससे कहीं न कहीं आगे हैं. इसी वजह से केंद्र की सत्तारुढ़ दल की ओर से ट्विटर पर मोदी के अभियान का सटीक जवाब देने का प्रयास करता रहा है. कांग्रेस और भाजपा के बीच साइबर की दुनिया में सियासी लड़ाई तेज होने की ताजा मिसाल ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट फेकुएक्सप्रेस डॉट कॉम’ नामक वेबसाइट की शुरुआत है.

इस वेबसाइट की शुरुआत बीते रविवार को कांग्रेस समर्थकों की ओर से की गई. इस पर मोदी के दावों और वादों को लेकर जवाब दिया जा रहा है.दूसरी ओर से भाजपा समर्थकों ने ‘नमोइनएचआईडी’ नाम से आनलाइन अभियान शुरु किया. कल दोनों दलों के समर्थकों के बीच साइबर जगत में खूब आरोप-प्रत्यारोप देखे गए.

Next Article

Exit mobile version