निर्भया गैंगरेप मामले में पत्रकार के सवाल पर भड़के पूर्व गृहमंत्री शिंदे
नयी दिल्ली : निर्भया गैंगरेप कांड के दोषी का इंटरव्यू लेने की बीबीसी को दी गयी अनुमति संबंधी न्यूज चैनल के एक पत्रकार के सवाल पर पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे आज भड़क गये. इस दौरान शिंदे के एक समर्थक पत्रकार से उलझ गये. पत्रकार ने पूर्व मंत्री से सवाल किया था कि आपके मंत्री […]
नयी दिल्ली : निर्भया गैंगरेप कांड के दोषी का इंटरव्यू लेने की बीबीसी को दी गयी अनुमति संबंधी न्यूज चैनल के एक पत्रकार के सवाल पर पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे आज भड़क गये. इस दौरान शिंदे के एक समर्थक पत्रकार से उलझ गये. पत्रकार ने पूर्व मंत्री से सवाल किया था कि आपके मंत्री रहते ही गृह मंत्रालय ने इंटरव्यू की अनुमति दी थी. शिंदे ने पत्रकार के सवाल पर भड़कते हुए कहा कि गृहमंत्री (राजनाथ सिंह) ने मेरा नाम नहीं लिया है. आप मेरा नाम ले रहे हैं. यह बिल्कुल गलत है.
इसके बाद उनके पास ही खड़े तेलगू अभिनेता मोहन बाबू ने रिपोर्टर से बदसलूकी की और माइक को नीचे की ओर दबा दिया. उल्लेखनीय है कि शिंदे के गृहमंत्री रहते ही 17 अक्तूबर 2013 गृह मंत्र ालय के संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ने बीबीसी को डाक्यूमेंट्री बनाने व इंटरव्यू करने की इजाजत दी थी. फिर 17 अक्तूबर 2013 को आरोपी मुकेश सिंह की सहमति पत्र के बाद इंटरव्यू की अनुमति दी गयी.
इधर, दिल्ली की एक अदालत ने कल दिल्ली पुलिस की मांग पर डाक्यूमेंट्री के किसी भी रूप में प्रसारण पर रोक लगा दी है. वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को आश्वस्त किया है कि दुनिया में कहीं भी किसी भी हाल में हम इसका प्रसारण नहीं होने देंगे. गृह मंत्रालय ने इस संबंध में बीबीसी, विदेश मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय व आइटी डिपार्टमेंट को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इसका प्रसारण नहीं हो जाये. बीबीसी महिला दिवस पर आठ मात्र को इसका प्रसारण करने वाला था. सरकार बीबीसी के खिलाफ कार्रवाई भी करने वाली है. उधर, गृहमंत्री ने आज शाम इस मुद्दे पर दिल्ली के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.