दहेज लोभियों ने ले ली नवविवाहिता की जान
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में कल दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता को जला कर मार डाला और फरार हो गये. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि विवाहिता के पिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया गया है कि […]
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में कल दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता को जला कर मार डाला और फरार हो गये.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि विवाहिता के पिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया गया है कि उनकी पुत्री 24 वर्षीय ज्योति की उसके पति, ससुर, सास और ननद ने जला कर हत्या कर दी है.
उन्होंने बताया कि मृतका के पति संदीप, ससुर रुस्तम सिंह , सास कमलेश और ननद अंशू के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.