नयी दिल्ली : बहुचर्चित निर्भया रेप कांड के दोषी मुकेश कुमार का इंटरव्यू लेने वाली ब्रिटिश फिल्मकार लेस्ली उडविन की मुश्किलें बढ़ सकती है. तिहाड़ जेल के अंदर 16 घंटे तक साक्षात्कार लेने व उसके आधार पर भारत की बेटी नाम से डॉक्यूमेंटरी बनाने वाली ब्रिटिश फिल्मकार पर भारत सरकार कार्रवाई करने का मन बना रही है.
प्रतिबंध के बावजूद भी इस डॉक्यूमेंटरी को ब्रिटेन में प्रसारित किया गया है जिसके बाद लेस्ली पर कानून तोड़ने का मामला बन सकता है. आपको बता दें कि लेस्ली स्वतंत्र रूप से डॉक्यूमेंट्री बनाती हैं. वह बीबीसी से जुड़कर उसके लिए डॉक्यूमेंट्री बनाती हैं या नहीं, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने बुधवार को मीडिया से कहा कि उन्होंने बीबीसी से संपर्क कर डॉक्यूमेंटरी का प्रसारण नहीं करने को कहा है. इसके अलावा आर्थिक अपराध शाखा के साइबर सेल से भी कहा गया है कि वह गूगल व ट्विटर को डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण न करने के लिए सख्त हिदायत दे.
इस डॉक्यूमेंटरी के निर्माण और उसके बाद उसके प्रसारण को लेकर भारत सरकार बहुत सख्त है. सुबह सबसे पहले तिहाड़ जेल के महानिदेशक आलोक कुमार वर्मा व पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी को गृह मंत्रालय बुलाया गया. वहां केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। आलोक कुमार वर्मा को संसद में भी बुलाया गया था.