खंडवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, किसानों को भड़काने की हो रही है कोशिश

खंडवा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के खंडवा में सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट की दो इकाइयों के लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपने देखा कि किसानों को सपना दिखाकर वोट पाने वालों का चुनाव में क्या हश्र हुआ. गरीबों के लिए हमारी सरकार ने काफी कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 1:49 PM

खंडवा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के खंडवा में सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट की दो इकाइयों के लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपने देखा कि किसानों को सपना दिखाकर वोट पाने वालों का चुनाव में क्या हश्र हुआ. गरीबों के लिए हमारी सरकार ने काफी कुछ किया और कर रही है. भूमि अधिग्रहण बिल पर कांग्रेस पर उन्होंने जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि वे कानून दिखाकर वोट पाना चाहते थे लेकिन इसका परिणाम क्या हुआ सबके सामने है.किसानों को भड़काने की कोशिश हो रही है.

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जो कानून पास किये थे उसके अनुसार स्कूल और अस्पताल के लिए जमीन नहीं मिलती. स्कूल और अस्पताल क्या हवा में बनायेंगे. मैं चाहता हूं आपको स्वास्थ्‍य सुविधा नजदीक में मिले. अगर कारखाने नहीं बनेंगे तो क्या गरीब का बेटा कमाने के लिए दिल्ली और मुंबई जायेगा और वहां झुग्ग‍ियों में रहेगा. क्या आप यहीं चाहते हैं.

मोदी ने कहा, ‘ऊर्जा हमारे जीवन का एक ऐसा महत्वपूर्ण भाग बन गया है, जिसके बिना शायद हम पाषाण युग में पहुंच जाएंगे. बिजली के आने से सिर्फ घर रोशन नहीं होते, जिंदगी रोशन हो जाती है. सपने रोशन होते हैं, भविष्य रोशन होता है. बिजली के बिना हम अपने सपनों को शायद ही पूरा कर पाएं.’ इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कई और नेता भी मौजूद थे.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई दी. मोदी आज खंडवा में सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में 600 मेगावाट की इकाई को राष्ट्र को समर्पित करने के लिये जाते समय यहां कुछ देर रुके और चौहान को जन्मदिन की बधाई दी.

चौहान ने प्रधानमंत्री के आगमन पर देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानतल पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. विमानतल पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने आईं इंदौर की महापौर मालिनी गौड ने भाषा को बताया कि प्रधानमंत्री ने विमानतल पर मुख्यमंत्री को उनके 56वें जन्मदिवस पर शुभाकामनायें दीं.

Next Article

Exit mobile version