12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिहाड ने बीबीसी को कानूनी नोटिस जारी किया

नयी दिल्ली : तिहाड के अधिकारियों ने 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले पर आधारित विवादित वृत्तचित्र के निर्माताओं और बीबीसी को आज कानूनी नोटिस जारी किया तथा कहा कि निर्माताओं ने शूटिंग की अनुमति की शर्तों का उल्लंघन किया और उन्हें इसका प्रसारण रोकना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि […]

नयी दिल्ली : तिहाड के अधिकारियों ने 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले पर आधारित विवादित वृत्तचित्र के निर्माताओं और बीबीसी को आज कानूनी नोटिस जारी किया तथा कहा कि निर्माताओं ने शूटिंग की अनुमति की शर्तों का उल्लंघन किया और उन्हें इसका प्रसारण रोकना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें वृत्तचित्र का संक्षिप्त संस्करण दिखाया गया था और उन्होंने प्रसारण के पहले कुछ हिस्से को हटाने का सुझाव दिया था. लेकिन उन्हें अंतिम संस्करण कभी नहीं दिखाया गया.

तिहाड प्रवक्ता मुकेश प्रसाद ने कहा, ‘उन्होंने शूटिंग की अनुमति की शर्तों का उल्लंघन किया. पिछले साल जून महीने में स्क्रीनिंग कमेटी को संक्षिप्त संस्करण दिखाया गया और फिल्म देखने के बाद उनसे कुछ बदलाव करने को कहा गया था.’ उन्होंने कहा कि अभियुक्त के बयानों की भाषा ठीक नहीं थी और कई अन्य सुझाव भी दिये गये थे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रसारण के पहले उन्हें अंतिम संस्करण गृह मंत्रालय तथा तिहाड को दिखाना था.

प्रवक्ता ने कहा, ‘उन्हें प्रसारण के पहले हमारी मंजूरी लेनी थी लेकिन हमें अंतिम संस्करण नहीं दिखाया गया. हमने नयी दिल्ली में बीबीसी के दो कार्यालयों और वृत्तचित्र के निर्माताओं को नोटिस जारी किया है. नोटिस ईमेल किया गया है और दस्ती भी सौंपा गया है तथा उनसे वृत्तचित्र का प्रसारण रोकने को कहा गया है.’ इस बीच बीबीसी ने आज सरकार को सूचित किया कि निर्देशों का पालन करते हुए भारत में फिल्म का प्रसारण करने की उसकी कोई योजना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें