फादर एलेक्सिस की रिहाई के लिए फिरौती अदा की गयी होगी : मनीष तिवारी
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज कहा कि अफगानिस्तान में पादरी फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार अनंतस्वामी की रिहाई के लिए फिरौती अदा की गयी होगी. तिवारी ने कहा कि जरा याद करिए कि आईसी 814 हाईजैक को लेकर राहत विमान के बारे में ढेरों अटकलें लगायी गयी थी. तिवारी ने ट्वीटर पर […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज कहा कि अफगानिस्तान में पादरी फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार अनंतस्वामी की रिहाई के लिए फिरौती अदा की गयी होगी. तिवारी ने कहा कि जरा याद करिए कि आईसी 814 हाईजैक को लेकर राहत विमान के बारे में ढेरों अटकलें लगायी गयी थी.
तिवारी ने ट्वीटर पर कहा, ‘फादर एलेक्सिस ने अपने परिवार से जो कुछ कहा है यदि वह सही है तो इसकी जांच किए जाने की जरुरत है. ऐसी ही खबरें आईसी 814 अपहरण के बारे में भी थी.’ गौरतलब है कि 47 वर्षीय फादर एलेक्सिस को अज्ञात बंदूकधारियों ने पिछले साल जून में अगवा कर लिया था.
Coincidence Father Alexis's family- ransom may have been paid to Taliban Recall IC-814 hijack lot off speculation suitcases on relief plane?
— Manish Tewari (@ManishTewari) March 5, 2015
आठ महीने तक बंधक रखे जाने के बाद उन्हें पिछले महीने छुडाया गया था. मीडिया के एक हिस्से में आई खबरों में फादर एलेक्सिस के भाई अल्बर्ट मनोहरन के हवाले से बताया गया कि अपहरणकर्ताओं ने उनके भाई से कहा था कि बातचीत चल रही है और उन्हें जल्दी ही छोडा जा सकता है और वे पैसे की प्रतीक्षा कर रहे हैं.