कुरुक्षेत्र : भारतीय किसान यूनियन से जुडे किसानों ने बडी संख्या में आज यहां अपनी कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कुरुक्षेत्र-सहारनपुर सडक को जाम कर दिया. संगठन की हरियाणा शाखा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह के नेतृत्व में किसानों ने अपनी मांगों के विरोध में कुरुक्षेत्र के पास पिपली शहर में गिरफ्तारी दी. उनकी इन मांगों में फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढाने, भूमि अधिग्रहण विधेयक के ‘किसान विरोधी’ प्रावधानों को वापस लेने समेत कई मांगें शामिल हैं.
इससे पहले ग्रैंड ट्रंक रोड पर पिपली के अनाज बाजार में बीकेयू द्वारा आयोजित ‘किसान महापंचायत’ में बडी संख्या में किसान जुटे. गुरनाम सिंह समेत वक्ताओं ने केंद्र की राजग सरकार पर स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों से पीछे हटकर किसानों के साथ धोखा करने और इसके उलट गरीब किसानों की जमीन हडपने के लिए औपनिवेशक एवं किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण विधेयक पर आगे बढने का आरोप लगाया. पुलिस ने कहा कि बाद में हजारों किसानों ने करीब दो घंटे तक कुरुक्षेत्र-सहारनपुर सडक को बाधित रखा और गिरफ्तारियां दीं.