झूठी शान के लिए पिता ने की 19 साल की लडकी की हत्या
शिवगंगा (तमिलनाडु) : झूठी शान के लिए हत्या (ऑनर किलिंग) के एक संदिग्ध मामले में 19 साल की एक लडकी की उसके पिता ने कथित तौर पर हत्या कर दी. लडकी ने दूसरी जाति के एक लडके के साथ भागकर शादी कर ली थी जिससे उसका पिता नाराज था. संभवत: राज्य में इस तरह के […]
शिवगंगा (तमिलनाडु) : झूठी शान के लिए हत्या (ऑनर किलिंग) के एक संदिग्ध मामले में 19 साल की एक लडकी की उसके पिता ने कथित तौर पर हत्या कर दी. लडकी ने दूसरी जाति के एक लडके के साथ भागकर शादी कर ली थी जिससे उसका पिता नाराज था.
संभवत: राज्य में इस तरह के पहले मामले में पहली स्वीकारोक्ति में उदयकुलम गांव के थंगराज ने कथित तौर पर पुलिस से कहा कि उसने गुस्से में और शर्म की भावना से अभिभूत होकर अपनी बेटी की हत्या कर दी और तीन मार्च की मध्यरात्रि में उसका शव जला दिया. पीडिता 21 फरवरी को एक लडके के साथ भाग गयी थी और शादी करने के बाद दोनों तूतीकोरिन में रह रहे थे.
थंगराज की शिकायत पर मजिस्ट्रेट की अदालत में पुलिस द्वारा पेश करने के बाद लडकी एक मार्च को अपने घर लौटी थी. इसके बाद वह दोबारा तीन मार्च की रात अपने पति से मिलने के लिए चली गयी. उसके पिता ने उसे भागते देख लिया.
इसके बाद उसके पिता ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और शव को मिट्टी तेल से जला दिया. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने आज खुद को पुलिस के हवाले कर दिया और अपना अपराध कबूल कर लिया.