पंजाब में स्वाइन फ्लू से अबतक 45 लोगों की मौत

जालंधर : पंजाब में स्वाइन फ्लू या इससे संबंधित जटिलताओं से मरने वालों की संख्या बढ कर 45 तक पहुंच गयी है जबकि सूबे में 200 लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है. जालंधर में भी आज एक संदिग्ध में इस बीमारी की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी में कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2015 2:26 AM

जालंधर : पंजाब में स्वाइन फ्लू या इससे संबंधित जटिलताओं से मरने वालों की संख्या बढ कर 45 तक पहुंच गयी है जबकि सूबे में 200 लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है. जालंधर में भी आज एक संदिग्ध में इस बीमारी की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी में कहा गया है कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू बीमारी के वायरस तथा उससे उत्पन्न जटिलताओं के कारण मरने वालों की कुल संख्या 45 पहुंच चुकी है.

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कुल 480 संदिग्ध मरीज सामने आए हैं और 200 में इस बीमारी की पुष्टि हुई. इनमें से से 45 की मौत हो चुकी है. विभाग से मिली जानकारी में यह भी कहा गया है कि जालंधर सहित पूरे प्रदेश में 23 लोगों के नमूने की जांच की गयी जिनमें से सात लोगों में इसकी पुष्टि हुई है.

जिन लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है उनमें जालंधर, मोगा और फरीदकोट के एक-एक जबकि लुधियाना के चार लोग शामिल हैं. विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वह छींकने और बलगम फेंकने के समय अपने मुंह पर रुमाल का इस्तेमाल करें तथा इसे ढके हुए डस्टबिन में ही फेंके.

Next Article

Exit mobile version