नगालैंड : गुस्‍साई भीड़ ने दुष्‍कर्मी को जेल से खिंच कर मारडाला

दीमापुर : जहां एक ओर दिल्ली गैंगरेप के आरोपियों को सजा देने की बात चल रही है वहीं नगालैंड के दीमापुर में भीड़ एक दुष्‍कर्मी को भीड़ ने सजा दे दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां करीब करीब दस हजार लोगों की भीड़ ने एक दुष्‍कर्मी को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2015 8:10 AM

दीमापुर : जहां एक ओर दिल्ली गैंगरेप के आरोपियों को सजा देने की बात चल रही है वहीं नगालैंड के दीमापुर में भीड़ एक दुष्‍कर्मी को भीड़ ने सजा दे दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां करीब करीब दस हजार लोगों की भीड़ ने एक दुष्‍कर्मी को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी मौत हो गई. जब लोगों का मन इससे भी नहीं भरा तो उसकी लाश को शहर के चौराहे पर फांसी से लटका दिया.इस संबंध में केंद्र ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

सूबे के पुलिस महानिदेशक एलएल डूंगर के मुताबिक गुरुवार दोपहर बाद एक बड़ी भीड़ दीमापुर सेंट्रल जेल जा पहुंची और उन्होंने जेल के लोहे के दरवाज़ों को तोड़ डाला. भीड़ में से कुछ लोग सेल में बंद आरोपी को खींचकर बाहर ले आए और उस पर हमला करने लगे. आरोपी का ताल्लुक़ असम से था और उसे एक नगा महिला के बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

बताया जा रहा है कि बलात्कार की घटना 23 फरवरी को हुई थी जिसके बाद स्थानीय लोग गुस्से में थे. असम के इस व्यापारी को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने हालांकि आरोपी को चौराहे पर लटकाने की पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना था कि संदिग्ध बलात्कारी की मौत जेल प्रांगण में ही हो गई थी. सूबे की राजधानी दीमापुर में बुधवार से ही नगा महिला के बलात्कार की घटना को लेकर भारी ग़ुस्सा और रोष था और उस दिन शहर में विरोध प्रदर्शन भी हुए. तब लोगों ने कुछ वाहनों को आग भी लगा दी थी.

Next Article

Exit mobile version