श्रीलंका दौरे पर सुषमा स्वराज रवाना, पीएम का मालदीव दौरा रद्द

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज दो दिन की कोलंबो यात्रा पर रवाना हो गईं हैं. यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीलंका यात्रा के लिए आधार तैयार करेंगी. पिछले 25 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली श्रीलंका यात्रा होगी. उनके साथ विदेश सचिव एस जयशंकर भी मौजूद हैं. अपनी दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2015 9:34 AM

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज दो दिन की कोलंबो यात्रा पर रवाना हो गईं हैं. यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीलंका यात्रा के लिए आधार तैयार करेंगी. पिछले 25 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली श्रीलंका यात्रा होगी. उनके साथ विदेश सचिव एस जयशंकर भी मौजूद हैं.

अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान सुषमा श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात करेंगी और अपने समकक्ष मंगला समरवीरा से वार्ता करेंगी. वह राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना से भी मुलाकात कर सकती हैं. मोदी 13 मार्च को श्रीलंका दौरे पर जाएंगे. यह मोदी की पहली श्रीलंका यात्रा है जिस दौरान वह तमिल बहुल उत्तरी प्रांत के जाफना एवं पूर्वी प्रांत के त्रिंकोमाली का दौरा कर सकते हैं. वहीं नरेंद्र मोदी का मालदीव दौरा रद्द हो गया है.

मोदी 10 मार्च से तीन देशों के दौरे पर होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 मार्च से तीन देशों का दौरा करेंगे। उनके इस आधिकारिक दौरे में शेसेल्स, मॉरीशस और श्रीलंका को शामिल किया गया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री साल 2015 के अपने पहले विदेश दौरे में 10 से 14 मार्च के दौरान इन देशों के दौरे पर होंगे.

मोदी 11 मार्च को शेसेल्स में द्विपक्षीय समुद्री संबंधों और विकास संबधी सहयोग को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति जेम्स एलेक्सिस माइकल के साथ बातचीत करेंगे. वह 11 और 12 मार्च को मॉरीशस में होंगे जहां उनकी अपने मॉरीशस के समकक्ष सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के साथ बैठकें होनी हैं. प्रधानमंत्री मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.

उनके दौरे का आखिरी पडाव श्रीलंका होगा जहां वह 13 और 14 मार्च को होंगे। मोदी राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और दूसरे नेताओं से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का हमारे दोस्ताना समुद्री पडोसी देशों का दौरा हिंद महासागर क्षेत्र में हमारे संबंधों को मजबूत करने की भारत की इच्छा को दर्शाता है.’’

Next Article

Exit mobile version