नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उपभोक्ता मामलों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के राज्य मंत्री रावसाहेब दादाराव दानवे का केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा आज स्वीकार कर लिया. राष्ट्रपति भवन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर दानवे का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया.
दानवे को नया महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने जनवरी में नियुक्त किया था. दानवे ने एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के आधार पर प्रधानमंत्री को कल अपना इस्तीफा सौंप दिया था. प्रधानमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था और इसे राष्ट्रपति को भेज दिया था. देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद दानवे ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पद संभाला था.