जयपुर : राजस्थान में गत 24 घंटों के दौरान स्वाइन फ्लू से सात और मरीजों की मृत्यु के साथ ही इस साल इस रोग से मरने वालों की संख्या 302 हो गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अधिकृत रिपोर्ट में आज यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में स्वाइन फ्लू से सबसे अधिक 57 लोगों की मृत्यु जयपुर जिले में हुई है जबकि अजमेर में 33, जोधपुर 30 और नागौर में 27, बाडमेर 21, कोटा 14, चित्तौडगढ और सीकर में 11-11, पाली में दस रोगियों की मृत्यु हुई है.
रिपोर्ट के अनुसार 16,190 संदिग्ध रोगियों की जांच के लिए नमूने लिये गये. इनमें कल 34 और लोगों के स्वाइन फ्लू संक्रमित पाये जाने पर संख्या 5,856 पहुंच गई और उनका उपचार जारी है, जबकि 302 रोगियों की मृत्यु उपचार के दौरान सरकारी और निजी अस्पतालों में हुई है.