रंगों का त्योहार होली पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास से मनाया गया
नयी दिल्ली : देशभर में रंगो का त्योहार होली पारंपरिक श्रद्धा एवं पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया, मिठाइयां खिलाईं तथा ढोल नगाडे के साथ एक दूसरे को बधाई दी. होली आमतौर पर दुर्घटना से मुक्त रहा हालांकि बिहार और उत्तरप्रदेश में दो..दो […]
नयी दिल्ली : देशभर में रंगो का त्योहार होली पारंपरिक श्रद्धा एवं पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया, मिठाइयां खिलाईं तथा ढोल नगाडे के साथ एक दूसरे को बधाई दी. होली आमतौर पर दुर्घटना से मुक्त रहा हालांकि बिहार और उत्तरप्रदेश में दो..दो लोगों की मौत हो गई.
लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी और रंग भी लगाए. बच्चों ने छतों से गलियों में सडकों पर जा रहे लोगों पर रंगों भरा गुब्बारा फेंका और पूरे माहौल में होली मुबारक के बोल गूंज रहे थे. इस त्योहार को मनाने के पीछे कई पौराणिक कथाएं हैं. एक कथा में कहा गया है कि भगवान विष्णु का भक्त प्रह्लाद आग की लपटों के बीच बैठी राक्षसी होलिका के गोद से सुरक्षित आ गया था और इसे त्योहार के रुप में मनाया जाता है. हिन्दू कैलेंडर का महीना फागुन कल होलिका दहन के साथ समाप्त हुआ और आज से चैत्र शुरु हो गया है.