दुष्कर्मी हत्या मामला : पुलिस की गोलीबारी से एक की मौत, असम में हाई अलर्ट
कोहिमा : नगालैंड के दिमापुर में बलात्कार के एक आरोपी को जेल से बाहर खींचकर पीट पीटकर उसकी हत्या करने वाली भीड में शामिल होने का एक संदिग्ध पुलिस की गोलीबारी में मारा गया. हालांकि हालात नियंत्रण में बताये जाते हैं. दिमापुर में घटना के बाद केंद्र ने पडोसी असम में हाई अलर्ट जारी कर […]
कोहिमा : नगालैंड के दिमापुर में बलात्कार के एक आरोपी को जेल से बाहर खींचकर पीट पीटकर उसकी हत्या करने वाली भीड में शामिल होने का एक संदिग्ध पुलिस की गोलीबारी में मारा गया. हालांकि हालात नियंत्रण में बताये जाते हैं.
दिमापुर में घटना के बाद केंद्र ने पडोसी असम में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. दिमापुर के पुलिस अधीक्षक मारेन जमीर ने कहा कि भीड पर पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गयी. गोलीबारी में चार से पांच लोग घायल हो गये. उन्होंने कहा कि दिमापुर में कर्फ्यू लगा हुआ है और हालात नियंत्रण में हैं.
जमीर के मुताबिक पुलिस जेल पर भीड के हमले को रोक नहीं सकी क्योंकि सुरक्षाकर्मियों की संख्या कम पड गयी और भीड में कई स्कूली बच्चे भी थे. बलात्कार के आरोपी के बांग्लादेशी प्रवासी होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर जमीर ने कहा, मैं फिलहाल इस पर कुछ नहीं कह सकता और यह जांच का मामला है.
बडी संख्या में दंगा नियंत्रण पुलिसकर्मियों ने दिमापुर की सडकों पर गश्त की. मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने कहा कि भीड के हमले के मामले में उच्चस्तरीय जांच का आदेश दे दिया गया है ताकि पता लगाया जा सके कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक तो नहीं रही.
इस बीच केंद्र सरकार ने आज घटना पर नगालैंड सरकार से रिपोर्ट मांगी और घटना के मद्देनजर पडोसी असम में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहले ही बात कर चुके हैं और उनसे जरुरी कार्रवाई करने को कहा है. जेलियांग ने आज असम के मुख्यमंत्री तरण गोगोई को आश्वासन दिया कि दिमापुर जेल में घुसने वाले और बलात्कार के आरोपी को पीटने वाले लोगों के खिलाफ जरुरी कार्रवाई की जाएगी.