श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे का भारत विरोधी बयान, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की मुलाकात

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री की श्रीलंका यात्रा के पहले श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने एक बयान देकर विवाद पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय मछुआरे यदि हमारे जलक्षेत्र सीमा पार करते हैं और उन पर गोलीबारी की जाती है तो यह मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं है. भारतीय मछुआरे हमारे जलक्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 9:51 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री की श्रीलंका यात्रा के पहले श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने एक बयान देकर विवाद पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय मछुआरे यदि हमारे जलक्षेत्र सीमा पार करते हैं और उन पर गोलीबारी की जाती है तो यह मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं है. भारतीय मछुआरे हमारे जलक्षेत्र में दाखिल होते हैं तभी उन पर ताकत का इस्तेमाल किया जाता है, जो सही भी है.

इस बीच श्रीलंका के दौरे पर गयीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज श्रीलंकाई प्रधानमंत्री से मुलाकात की है. हालांकि इस मुलाकात का अभी तक आधिकारिक ब्योरा मीडिया को नहीं मिला है.

एक तमिल न्यूज चैनल से बात करते हुए श्रीलंकन प्रधानमंत्री रॉनिल विक्रमासिंघे ने कहा है कि श्रीलंकन नौसेना अपने कानून के अनुसार काम करती है. यदि भारतीय मछुआरे लंकन के क्षेत्र वाले जल में आयेंगे तो वे उन्हें भगाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि कोई मेरे घर के नियम को तोड़ने का प्रयास करेगा तो हम उसे उसे गोली मार देंगे. यदि वह इसमें मारा जाता है तो कानून मुझे ऐसा करने की इजाजत देता है. यह हमारा जल क्षेत्र है.

उन्होंने कहा कि मछुआरों के लिए उचित बंदोबस्त की जरूरत है. लेकिन ये बंदोबस्त हमारे उत्तरी मछुआरों की आजीविका की कीमत पर नहीं होगा. कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मछुआरों को नसीहत देते हुए विक्रमसिंघे ने कहा कि भारतीय मछुआरे हमारे जलक्षेत्र से मछली क्यों पकड़ रहे हैं. उन्हें भारतीय हिस्सों में ही रहना चाहिए. इसके बाद कोई समस्या नहीं होगी. कच्चातिवु श्रीलंका के लिए एक अहम मुद्दा है. कच्चातिवु श्रीलंका का हिस्सा है. इस पर दिल्ली की राय भी हमारी तरह ही है लेकिन मैं जानता हूं कि यह तमिलनाडु की सियासत का भी हिस्सा है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 13 मार्च को श्रीलंकाई संसद को संबोधित करने वाले हैं और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी श्रीलंका के दौरे पर हैं. ऐसे वक्त में रानिल विक्रमसिंघे का यह बयान दोनों देशों के बीच खटास पैदा कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version