केरल विधानसभा के अध्यक्ष जी कार्तिकेयन का निधन
तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल विधानसभा के अध्यक्ष जी कार्तिकेयन का यकृत कैंसर के कारण आज सुबह निधन हो गया. कार्तिकेयन का बेंगलूर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. वह 66 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. कार्तिकेयन के कार्यालय से जुडे […]
तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल विधानसभा के अध्यक्ष जी कार्तिकेयन का यकृत कैंसर के कारण आज सुबह निधन हो गया. कार्तिकेयन का बेंगलूर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. वह 66 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. कार्तिकेयन के कार्यालय से जुडे सूत्रों ने यहां बताया कि उनका आज सुबह साढे नौ बजे निधन हो गया.
पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कार्तिकेयन का निधन पार्टी और राज्य के लिए एक बडी क्षति हैं. उन्होंने कोच्चि में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने कभी अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह इस प्रकार की गंभीर बीमारी के कारण इतनी जल्दी हमें छोडकर चले जाएंगे.’’
कार्तिकेयन यकृत संबंधी कैंसर से पीडित थे. उन्हें पिछले साल उपचार के लिए अमेरिका ले जाया गया था जिसके बाद उन्हें बेंगलूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.