नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान का लव जेहाद के मामले में एक विवादित बयान चर्चा का विषय बन गया है. एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान आजम खान ने भाजपा के दो मुस्लिम नेताओं मुख्तार अब्बास नकवी और शहनवाज हुसैन पर हमला किया है.
आजम खान ने कहा कि नकवी और शहनवाज ने हिंदू महिलाओं से शादी करके पहले ही लव जेहाद को बढ़ावा दे दिया है. अब उन्हें एक मुस्लिम महिला से शादी कर लेना चाहिए. ऐसे भी हमारे कौम में चार शादियां करने की छूट है.
आजम खान ने अपने बयान ने साध्वी प्राची के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने शाहरुख, आमिर और सलमान खान की फिल्मों का बहिष्कार करने को कहा था. उन्होंने कहा कि प्यार की शुरुआत नफरत से ही होती है.
खान ने कहा कि हिंदू महिलाओं को चार बच्चे पैदा करने की नसीहत देने वाली साध्वी प्राची को इस मामले में भी कुछ कहना चाहिए कि हमारे धर्म में पुरुषों को चार शादी करने की अनुमति है और एक महिला चालीस बच्चे पैदा नहीं कर सकती.