अंजलि दमानिया ने प्रशांत भूषण पर लगाया आरोप

नयी दिल्ली: महाराष्ट्र की आप नेता अंजलि दमानिया द्वारा प्रशांत भूषण पर हमला करने के साथ आज आम आदमी पार्टी का अरविंद केजरीवाल समर्थक गुट आक्रामक रुख अपनाता दिखा. अंजलि ने कहा कि प्रशांत भूषण चाहते थे कि पार्टी हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव हार जाए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सहयोगी अंजलि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:57 PM

नयी दिल्ली: महाराष्ट्र की आप नेता अंजलि दमानिया द्वारा प्रशांत भूषण पर हमला करने के साथ आज आम आदमी पार्टी का अरविंद केजरीवाल समर्थक गुट आक्रामक रुख अपनाता दिखा. अंजलि ने कहा कि प्रशांत भूषण चाहते थे कि पार्टी हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव हार जाए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सहयोगी अंजलि ने प्रशांत भूषण पर जरुरत के समय दानकर्ताओं को पार्टी के लिए धन देने से हतोत्साहित करने का आरोप लगाया.अंजलि ने कहा, ‘‘27 जनवरी को मैं प्रशांतजी से उनके कार्यालय में मिली थीं. मैं तब हैरान रह गयी जब उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार मिले.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुङो इतना गुस्सा आया कि मैं अपना बैग उठाकर उनके कार्यालय से बाहर निकल गयी.’’ अंजलि ने भूषण पर यह आरोप भी लगाया कि जब पार्टी धन की कमी का सामना कर रही थी तब उन्होंने दानकर्ताओं को पार्टी को दान देने से हतोत्साहित किया.
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी पार्टी के लोग दान के लिए गए उन्होंने दानदाताओं को हतोत्साहित किया. जब पार्टी चुनाव लड रही थी तब शांति भूषण जी ने जो बयान दिए वे भी सही नहीं थे.’’अंजलि का बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र के एक और पार्टी नेता मयंक गांधी ने राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से भूषण और योगेंद्र यादव को हटाने के फैसले की निंदा करने के बाद ‘पार्टी के नीति निर्धारकों के एक छोटे समूह’ पर उन्हें निशाना बनाने का आरोप लगाया और कहा है कि इससे वह पार्टी छोडने पर मजबूर हो सकते हैं.अंजलि दमानिया के साथ असहज संबंध साझा करने वाले गांधी ने पीएसी से भूषण और यादव को निकालने के तरीके पर हैरानी जतायी थी और इसकी आलोचना की थी.

Next Article

Exit mobile version