दिल्ली में कोई प्रगति नहीं कर रहे मोदी : मिस्त्री

अहमदाबाद: कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में भले ही ‘‘राजा’’ रहे हों लेकिन वह दिल्ली में कोई ‘‘प्रगति’’ नहीं कर रहे. मिस्त्री ने यहां कहा, ‘‘भाई (नरेंद्र मोदी) दिल्ली में कोई प्रगति नहीं कर पा रहे. वह गुजरात के राजा भले ही रहे हों, लेकिन दिल्ली में चीजें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 9:39 PM

अहमदाबाद: कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में भले ही ‘‘राजा’’ रहे हों लेकिन वह दिल्ली में कोई ‘‘प्रगति’’ नहीं कर रहे. मिस्त्री ने यहां कहा, ‘‘भाई (नरेंद्र मोदी) दिल्ली में कोई प्रगति नहीं कर पा रहे. वह गुजरात के राजा भले ही रहे हों, लेकिन दिल्ली में चीजें अलग हैं.

सिर्फ उनकी पार्टी के लोग उनकी बातें सुनते हैं, बाकी लोग उनका कहना नहीं मानते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें राज्यसभा में जाने में डर लगता है. राज्यसभा में अपने भाषण के बाद वह सवालों के जवाब देने को तैयार नहीं थे जिसके बाद एकजुट विपक्ष का राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संशोधन प्रस्ताव बहुमत से पारित हुआ.’’

मिस्त्री यहां एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जहां कांग्रेस की गुजरात इकाई के नए अध्यक्ष के तौर पर भरत सिंह सोलंकी ने पदभार संभाला. मिस्त्री ने 2014 का लोकसभा चुनाव मोदी के खिलाफ वडोदरा से लडा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पडा था. कांग्रेस महासचिव और पार्टी के गुजरात प्रभारी गुरदास कामत ने कहा कि नौ महीने में ही लोगों को मोदी सरकार की हकीकत का पता चल गया है.

Next Article

Exit mobile version