विशेष अदालतों में होगी इतावली मरीनों की सुनवाई
नयी दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी मरीनों के खिलाफ सुनवाई के लिए नयी दिल्ली स्थित पटियाला हाउस अदालत के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट और अपर सेशन न्यायाधीश 01 की अदालतों को विशेष अदालत के तौर पर चुना गया है. कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने आज राज्यसभा […]
नयी दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी मरीनों के खिलाफ सुनवाई के लिए नयी दिल्ली स्थित पटियाला हाउस अदालत के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट और अपर सेशन न्यायाधीश 01 की अदालतों को विशेष अदालत के तौर पर चुना गया है.
कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने आज राज्यसभा को एम पी अच्युतन, डी राजा और संजय राउत के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) दोनों इतालवी मरीनों के खिलाफ जांच कर रही है. यह जांच पूरी होने के बाद सुनवाई शुरु होगी. गवाहों की यात्रा और दिल्ली में उनके ठहरने की व्यवस्था दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 312 के तहत बनाए गए नियमों के अनुसार की जाएगी. कुमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में व्यवस्था दी थी कि सुनवाई दिन प्रतिदिन के आधार पर की जाए और जल्द ही पूरी की जाए.