16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आप” में इतने छेद : मयंक ने पार्टी छोडने की धमकी दी, दमानिया खुलकर प्रशांत के विरोध में आयी

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) में टकराहट ने एक नया मोड ले लिया जब उसके नेता मयंक गांधी ने यह आरोप लगाते हुए पार्टी छोडने की धमकी दी कि कि राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को हटाने के फैसले पर आवाज उठाने के बाद दिल्ली में ‘पार्टी […]

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) में टकराहट ने एक नया मोड ले लिया जब उसके नेता मयंक गांधी ने यह आरोप लगाते हुए पार्टी छोडने की धमकी दी कि कि राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को हटाने के फैसले पर आवाज उठाने के बाद दिल्ली में ‘पार्टी के फैसले लेने वाला एक छोटा समूह’ उन्हें निशाना बना रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर उन्हें ‘पार्टी विरोधी’ और ‘ए के (अरविंद केजरीवाल) विरोधी’ पेश करने की संगठित कोशिश चल रही है.

वहीं दूसरी ओर मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र इकाई की नेता अंजलि दमानिया ने प्रशांत भूषण पर गंभीर आरोप लगाए हैं. केजरीवाल खेमे की मानी जाने वाली दमानिया खुलकर प्रशांत के विरोध में आ गई हैं उन्होंने आरोप लगया है कि प्रशांत चाहते थे कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में चुनाव हार जाए. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक अंजली ने बताया है कि वो चुनाव से पहले प्रशांत से मिलने उनके दफ्तर गई थीं, तब प्रशांत ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि आप दिल्ली में चुनाव हार जाए.

मयंक गांधी ने दावा किया कि यादव और भूषण को भी इसी तरह ‘अपमानित’ करने और बाहर निकालने की कोशिश की गयी थी लेकिन पार्टी नहीं छोडकर उन दोनों ने इन लोगों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. उन्होंने पार्टी की ओर से लगायी गयी ‘पाबंदी’ को तोडते हुए एक ब्लॉग में लिखा है, ‘‘कीमत चुकानी पड सकती है. दिल्ली में फैसला लेने वालों के एक छोटे समूह ने अनौपचारिक बीबीएम ग्रुप से मुङो पहले ही हटा दिया है. आशीष खेतान और अन्य की तरफ से मुझ पर हमले शुरु हो गए हैं.’’ गांधी की ओर से लिखे गए एक ताजा ब्लॉग ‘सेंकेंड नोट टू वोलंटियर्स- एगैन फ्रोम द हर्ट’ में यह टिप्पणी की गयी है. बुधवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वोटिंग से वह अनुपस्थित रहे थे.

खेतान ने उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग ब्लॉग लिखते हैं और साक्षात्कार देते हैं तो कुछ लोग इतिहास बनाते हैं. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘कुछ लोग दिन भर टेलीविजन साक्षात्कार देते हैं तो कुछ लोग दिल्ली और देश की तरक्की के लिए काम करते हैं. कुछ लोग ब्लॉग लिखते हैं तो कुछ लोग इतिहास बनाते हैं.’’ मुम्बई से आप के नेता मयंक गांधी ने पार्टी की उसके फैसले में अपारदर्शिता को लेकर भी आलोचना की और मांग कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभी बैठकों की वीडियो रिकार्डिंग की जाए तथा पार्टी कार्यकर्ता उसे देखें.

उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ असंतुष्ट सदस्य उन्हें पार्टी विरोधी एवं केजरीवाल विरोधी के रुप में पेश करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में कुछ असंतुष्ट सदस्यों ने मेरे बारे में साक्षात्कार देना शुरु कर दिया है, कुछ पुराने मामले फिर से खोले जा रहे हैं. मुझे ‘पार्टी विरोधी’ और ‘ए के :अरविंद केजरीवाल: विरोधी’ साबित करने की सोशल मीडिया पर संगठित कोशिश चल रही है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें