पंडित बिरजू महाराज को मिला लाइफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार

नयी दिल्ली : कथक के महारथी पंडित बिरजू महाराज को लखनउ के कालका-बिंदादिन घराने की विरासत को आगे बढाने और विश्व भर में कला की इस विधा का प्रसार करने के लिए हाल ही में उस्ताद चांद खान लाइफटाईम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.पंडित बिरजू महाराज ने एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘यह पुरस्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 1:58 PM

नयी दिल्ली : कथक के महारथी पंडित बिरजू महाराज को लखनउ के कालका-बिंदादिन घराने की विरासत को आगे बढाने और विश्व भर में कला की इस विधा का प्रसार करने के लिए हाल ही में उस्ताद चांद खान लाइफटाईम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.पंडित बिरजू महाराज ने एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘यह पुरस्कार मेरे लिए और भी अधिक खास है क्योंकि मुङो संगीत के विशेषज्ञों को सुनने और उनसे आशीर्वाद लेने का अवसर मिला.

चूंकि हम सभी कला के क्षेत्र से हैं, मेरे पिता खान साहब के दोस्त थे। जब खान साहब 1944-45 के दौरान दिल्ली में थे ,तब मैं बच्चा था और कभी-कभी उस्ताम चांद खान के पास जाया करता था और उन्हें सुना करता था.’’ पंडित बिरजू महाराज को यह पुरस्कार दो दिवसीय संगीत मार्तंड उस्ताद चांद खान संगीत समारोह के अवसर पर दिया गया. इस दौरान भारतीय शास्त्रीय संगीत के कई दिग्गजों ने विभिन्न रागों की शानदार प्रस्तुति दी. इन चर्चित कलाकारों में अजय चक्रवर्ती, राजन-साजन मिश्र, शुभा मुदगल और उस्ताद इकबाल अहमद खान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version