पंचकुला: आप के राजनीतिक मामलों की समिति से हटाये जाने के कुछ दिनों के बाद, योगेन्द्र यादव ने आज कहा कि वह चाहते हैं कि पार्टी में अंदरुनी कलह समाप्त हो जाए. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी और इसके विचार में विश्वास बनाये रखने और भ्रष्टाचार उन्मूलन पर ध्यान केन्द्रित करने का आह्वान किया.
Advertisement
यादव ने आप कार्यकर्ताओं से अंदरुनी कलह समाप्त करने की अपील की
पंचकुला: आप के राजनीतिक मामलों की समिति से हटाये जाने के कुछ दिनों के बाद, योगेन्द्र यादव ने आज कहा कि वह चाहते हैं कि पार्टी में अंदरुनी कलह समाप्त हो जाए. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी और इसके विचार में विश्वास बनाये रखने और भ्रष्टाचार उन्मूलन पर ध्यान केन्द्रित करने का आह्वान किया. उन्होंने […]
उन्होंने यहां पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में काफी चीजें हुयी हैं.. मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि जो कुछ भी हुआ उससे पार्टी एवं उसके विचार में विश्वास और उम्मीद ना खोएं.’’ उन्होंने कहा कि हर कोई पार्टी के लिए काम कर रहा है.पिछले पांच-सात दिनों से अंदरुनी कलह और ऐसे ही कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया गया.
पार्टी कार्यकर्ता काफी उम्मीद और अपेक्षाओं को लेकर आए हैं, वे नहीं चाहते हैं कि यह आगे बढे और मैं भी नहीं चाहता हूं कि यह मामला आगे बढे.’’यादव ने कहा ‘‘मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह भी कहा है कि अब ज्यादा सवाल जबाव नहीं करना है. यह काफी है. अब काम करना है. हम लोग यहां पर एक-दूसरे से लडने के लिए नहीं आए हैं, हम लोग यहां पर भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए आए हैं.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement