दुष्कर्मियों को सार्वजनिक रुप से फांसी देने का कठोर कानून बनाया जाए: उषा
इंदौर (मप्र): नगालैंड के दीमापुर में भीड द्वारा बलात्कार के आरोपी को सरेआम पीट पीट कर मारने की घटना को उचित मानते हुए मध्यप्रदेश में सत्तारुढ भाजपा की राज्य इकाई की उपाध्यक्ष और पार्टी की स्थानीय विधायक उषा ठाकुर ने आज कहा कि दुष्कर्मियों को सार्वजनिक रुप से फांसी पर लटकाने का कानून बनाना चाहिये […]

इंदौर (मप्र): नगालैंड के दीमापुर में भीड द्वारा बलात्कार के आरोपी को सरेआम पीट पीट कर मारने की घटना को उचित मानते हुए मध्यप्रदेश में सत्तारुढ भाजपा की राज्य इकाई की उपाध्यक्ष और पार्टी की स्थानीय विधायक उषा ठाकुर ने आज कहा कि दुष्कर्मियों को सार्वजनिक रुप से फांसी पर लटकाने का कानून बनाना चाहिये और उनका अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाना चाहिये.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय द्वारा विभिन्न मामलों में उल्लेखनीय काम करने वाली जिले की 30 महिलाओं के सम्मान समारोह के बाद उषा ने आज यहां संवाददाताओ से कहा, ‘‘अबोध लडकियों के साथ बलात्कार करने वालों के खिलाफ कठोर कानून बनाने की जरुरत है. दुष्कर्मियों को सार्वजनिक रुप से फांसी पर लटका देना चाहिये और उनका अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाना चाहिये.’’