सरबजीत की मौत से भारत-पाक संबंध प्रभावित : खुर्शीद

विशेष विमान से : सरबजीत सिंह की मौत से पहुंचे आघात पर भारत ने आज कहा कि इस घटना से पाकिस्तान के साथ संबंध बनाने के प्रयासों को झटका लगेगा और उसके साथ जारी वार्ता में ठहराव आएगा. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के प्रति बहुत ही सोच समझ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

विशेष विमान से : सरबजीत सिंह की मौत से पहुंचे आघात पर भारत ने आज कहा कि इस घटना से पाकिस्तान के साथ संबंध बनाने के प्रयासों को झटका लगेगा और उसके साथ जारी वार्ता में ठहराव आएगा.

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के प्रति बहुत ही सोच समझ कर रुख अपनाना होगा और यह सुनिश्चित करने के लिए कार्य करना होगा कि इसकी सोच में बदलाव आये और यह देश बेहतरी के लिए अपने में बदलाव लाये.

साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि 49 वर्षीय सरबजीत सिंह से संबंधित घटना ने भारत के आम आदमी को आंदोलित कर दिया है और इससे उबरने में समय लगेगा.

उन्होंने उल्लेख किया कि अफसोस की बात यह है कि सरबजीत सिंह की मौत उस एक अन्य तकलीफदेह घटना के कुछ महीने बाद हुई जिसमें पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से किये गये हमले में दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी थी और इनमें से एक का सिर काटकर ले गये थे.

खुर्शीद ने कहा, यह दुर्भाग्यूपर्ण है कि ऐसा (सरबजीत की मौत) हुआ. हम अपनी भावनाओं को कम नहीं कर सकते जो आम आदमी ने सार्वजनिक रूप से व्यक्त कीं और स्पष्ट तौर पर जब आपको आघात एवं कष्ट पहुंचता है तो इससे उबरने में थोड़ा समय लगता है. उन्होंने कहा, इस तरह की घटना ऐसी घटना होती है जो व्यापक और अधिक उपयोगी संबंधों के लिए आपके द्वारा किये गये कार्य की गति को झटका पहुंचाती है.

मेरा स्पष्ट तौर पर मानना है, हालिया घटनाक्रमों से ऐसा ही होगा. उनसे पूछा गया था कि क्या भारतीय कैदी की मौत से भारत-पाक संबंधों पर कोई असर पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version