एमएच 370 की स्थिति बताने वाली बत्ती की बैटरी 2012 में हो गयी थी बेकार :रिपोर्ट

कुआलालंपुर: मलेशियाई विमान एमएच 370 के हिंद महासागर के उपर से रहस्यमयी तरीके से लापता हो जाने से एक साल से भी अधिक पहले ही इसके विमान डॉटा रिकॉर्डर में स्थान बताने वाली बत्ती की बैटरी ने काम करना बंद कर दिया था। यह बात आज एक अंतरिम रिपोर्ट में कही गयी जिसमें विमान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 5:36 PM

कुआलालंपुर: मलेशियाई विमान एमएच 370 के हिंद महासागर के उपर से रहस्यमयी तरीके से लापता हो जाने से एक साल से भी अधिक पहले ही इसके विमान डॉटा रिकॉर्डर में स्थान बताने वाली बत्ती की बैटरी ने काम करना बंद कर दिया था। यह बात आज एक अंतरिम रिपोर्ट में कही गयी जिसमें विमान के चालक दल के किसी असामान्य व्यवहार की ओर इशारा नहीं किया गया है.

विमान दुर्घटना के एक साल पूरा होने के मौके पर प्रकाशित रिपोर्ट में विमान के लापता होने के बारे में विश्लेषण के बजाय तथ्यात्मक सूचनाएं हैं. इसमें विमान में सवार रहे पांच भारतीयों समेत 239 लोगों के रिश्तेदारों को इस बात का स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है कि विमान राडार की पहुंच से बाहर क्यों हो गया था.
जांच अधिकारियों को पिछले साल आठ मार्च को यहां से बीजिंग के लिए उडान भरने के महज एक घंटे बाद राडार की पहुंच से बाहर हो गये मलेशिया एयरलाइन्स के विमान के पायलटों और चालक दल के सदस्यों के बीच किसी तरह के असामान्य व्यवहार का कोई संकेत नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version