भारत ने महिलाओं पर कभी रोक नहीं लगायी : राजनाथ
नयी दिल्ली: भारत में महिलाओं पर कभी रोक नहीं लगाए जाने का जिक्र करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई जैसी महिलाओं को इतिहास के पन्नों से बाहर निकाल कर नई पीढी के लिए प्रेरणा का स्नेत बनाया जाना चाहिए. दिल्ली पुलिस के एक समारोह में हिस्सा लेते हुए […]
नयी दिल्ली: भारत में महिलाओं पर कभी रोक नहीं लगाए जाने का जिक्र करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई जैसी महिलाओं को इतिहास के पन्नों से बाहर निकाल कर नई पीढी के लिए प्रेरणा का स्नेत बनाया जाना चाहिए.
दिल्ली पुलिस के एक समारोह में हिस्सा लेते हुए राजनाथ ने यह बात कही. दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें बल से आत्मरक्षा में प्रशिक्षण प्राप्त 5000 लड़कियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर भावुक गृह मंत्री ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और पत्नी को दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी पुरुष महिला के बिना अधूरा है और एक व्यक्ति का समग्र विकास उसकी मां, पत्नी, बहन और बेटी की मदद से ही संभव है.
राजनाथ ने कहा कि मैं समझता हूं कि आत्मरक्षा कार्यक्रमों के जरिये हम लड़कियों में आत्मविश्वास का पोषण कर सकते हैं. उन्होंने एक साल में 26 हजार महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिये दिल्ली पुलिस की सराहना की.
उन्होंने कहा कि भारत की परंपरा रही है कि पुरुषों ने हमेशा नारी शक्ति के समक्ष सिर झुकाया है. यहां तक कि देवी देवताओं का नाम लेते समय भी पहले हम देवियों का नाम लेते हैं और उसके बाद ही देवताओं का नाम आता है. सिंह ने कहा कि चाहे भारत की आजादी की लडाई हो, चाहे ज्ञान का क्षेत्र हो, महिलाओं ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं महसूस करता हूं कि अतीत में जिन महिलाओं ने उल्लेखनीय कार्य किया है उन्हें हम इतिहास के पन्नों से निकालकर अपने बच्चों को उनके बारे में बतायें.’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमने अपनी महिलाओं पर कभी प्रतिबंध नहीं लगाया है.अगर ऐसा होता तो लक्षमीबाई अपनी पीठ पर बच्चे को बांध कर स्वतंत्रता आंदोलन मे हिस्सा नहीं लेती.’’