पदयात्रा से पहले वर्धा के लिए रवाना हुए हजारे
मुम्बई: विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक के कथित किसान विरोधी प्रावधानों के खिलाफ सरकार पर दबाव बनाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे इस बारे में पदयात्रा के विषय पर चर्चा के लिए वर्धा के लिए रवाना हुए. हजारे के सहयोगी दत्ता अवारी ने फोन पर कहा कि अन्नाजी पुणो से वर्धा के लिए रवाना हो […]
मुम्बई: विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक के कथित किसान विरोधी प्रावधानों के खिलाफ सरकार पर दबाव बनाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे इस बारे में पदयात्रा के विषय पर चर्चा के लिए वर्धा के लिए रवाना हुए.
हजारे के सहयोगी दत्ता अवारी ने फोन पर कहा कि अन्नाजी पुणो से वर्धा के लिए रवाना हो गए हैं और कल पदयात्रा के बारे में एक बैठक में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि इस बैठक में पदयात्रा के कार्यक्रम की रुपरेखा तय होगी. हजारे ने हाल ही में कहा था कि पदयात्रा वर्धा के सेवाग्राम में गांधी आश्रम से शुरु होगी और दिल्ली के रामलीला मैदान में समाप्त होगी.