आज सदन में खाद्य सुरक्षा बिल की खूबियां बतायेंगी सोनिया!
नयी दिल्ली : संसद की कार्यवाही मानसून सत्र के दूसरे सप्ताह में भी सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है. किश्तवाड़ हिंसा और राबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे को लेकर संसद में कल भी खूब हंगामा हुआ. खबर है कि आज सदन में खाद्य सुरक्षा विधेयक और आरटीआई में संशोधन को लेकर चर्चा होगी. […]
नयी दिल्ली : संसद की कार्यवाही मानसून सत्र के दूसरे सप्ताह में भी सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है. किश्तवाड़ हिंसा और राबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे को लेकर संसद में कल भी खूब हंगामा हुआ. खबर है कि आज सदन में खाद्य सुरक्षा विधेयक और आरटीआई में संशोधन को लेकर चर्चा होगी.
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा में खाद्य सुरक्षा विधेयक की खूबियां बताने वाली हैं. जिसके कारण आज संसद का माहौल फिर गरमा सकता है. हालांकि सरकार को इन दोनों ही मुद्दों पर विपक्ष के खास विरोध का सामना नहीं करना पड़ेगा.