उत्तराखंड में बारिश से नदियां उफान पर

देहरादून: उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में रात भर हुई मध्यम से भारी बारिश से गंगा, शारदा सहित सभी प्रमुख नदियों में उफान आ गया. राज्य आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में रात भर मध्यम से भारी बारिश होती रही हालांकि सुबह के बाद राजधानी देहरादून सहित कई जगह मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 1:51 PM

देहरादून: उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में रात भर हुई मध्यम से भारी बारिश से गंगा, शारदा सहित सभी प्रमुख नदियों में उफान आ गया. राज्य आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में रात भर मध्यम से भारी बारिश होती रही हालांकि सुबह के बाद राजधानी देहरादून सहित कई जगह मौसम साफ हो गया और हल्की धूप भी निकली.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र के इंदरौला गांव में कल शाम भारी बारिश के बाद भूस्खलन हो गया जिससे कई मकानों में दरारें आ गयीं.भूस्खलन के चलते खतरे की जद में आ गये करीब 60 ग्रामीण परिवारों को प्रशासन ने गांव से बाहर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है.

वहीं पहाड़ों में लगातार बारिश होने से प्रदेश में बहने वाली लगभग सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता विजयवीर सिंह यादव ने बताया कि पहाड़ों में हुई बारिश से हरिद्वार में गंगा नदी खतरे के निशान के नजदीक बह रही है.

Next Article

Exit mobile version