गोरखालैंड मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, स्थगित
नयी दिल्ली : लोकसभा में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह द्वारा गोरखालैंड मुद्दे का राजनीतिक समाधान निकाले जाने के अनुरोध का तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने जोरदार विरोध किया जिसके चलते हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही भोजनावकाश से करीब आधे घंटे पहले दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी […]
नयी दिल्ली : लोकसभा में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह द्वारा गोरखालैंड मुद्दे का राजनीतिक समाधान निकाले जाने के अनुरोध का तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने जोरदार विरोध किया जिसके चलते हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही भोजनावकाश से करीब आधे घंटे पहले दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
सदन में शून्यकाल के दौरान जसवंत सिंह ने गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन का उल्लेख करते हुए सरकार से इस मामले का राजनीतिक समाधान निकालने का आग्रह किया.
सिंह का कहना था कि केंद्र सरकार को गोरखा मुक्ति मोर्चा, केंद्र और राज्य सरकार के बीच त्रिपक्षीय समझौते के तहत सभी संबंधित पक्षों के साथ बातचीत सुनिश्चित कर गोरखालैंड मुद्दे का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने में मदद करनी चाहिए.
उनका यह भी कहना था कि उस इलाके में पिछले ग्यारह दिनों से आंदोलन चल रहा है और इलाके में शांति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार को जीजेएम नेताओं और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए बुलाना चाहिए.
सिंह अपनी बात अभी समाप्त भी नहीं कर पाये थे कि पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के स्वागत राय, सुदीप बंदोपाध्याय और कल्याण बनर्जी सहित अनेक सदस्य अपने अपने स्थानों पर खड़े हो गये और सिंह की बातों का जोरदार विरोध करते हुए कहने लगे कि बंगाल को विभाजित नहीं होने दिया जायेगा.