कल जनता पीएम और मेरे भाषण की तुलना करेगीः मोदी

अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भले ही न घोषित किया गया हो पर आज उस वक्त ऐसा लगा कि उन्होंने इसका ताज पहले ही पहन लिया है, जब उन्होंने कहा कि राष्ट्र कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के भाषण की तुलना उनके भाषण से करेगा. कच्छ जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 5:47 PM

अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भले ही न घोषित किया गया हो पर आज उस वक्त ऐसा लगा कि उन्होंने इसका ताज पहले ही पहन लिया है, जब उन्होंने कहा कि राष्ट्र कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के भाषण की तुलना उनके भाषण से करेगा.

कच्छ जिले के भुज में युवाओं की एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जब हम तिरंगा फहराएंगे तो संदेश लाल किला तक भी पहुंचेगा. राष्ट्र जानना चाहेगा कि वहां क्या कहा गया और भुज में क्या कहा गया.’’ सीधे तौर पर प्रधानमंत्री का जिक्र न करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘एक तरफ वादों की झड़ी होगी तो दूसरी ओर किए गए काम का लेखा-जोखा होगा. एक तरफ निराशा होगी तो दूसरी तरफ आशा होगी.’’गुजरात में स्वतंत्रता दिवस का आधिकारिक समारोह भुज में मनाया जाएगा जहां मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.

भाजपा की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख मोदी के बयान पर केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ‘‘अहंकार में चूर’’ हैं.

शुक्ला ने दिल्ली में कहा, ‘‘मैं पहले दिन से कहता आ रहा हूं कि वह अहंकार में चूर हैं और सिर्फ अपने बारे में ही बोलते हैं. यदि इस तरह का व्यक्ति राजनीति में उंचाई को छूता है तो वह भविष्य में देश का क्या हश्र करेगा, यह समझा जा सकता है.’’

Next Article

Exit mobile version