चंद्रयान 2 हो सकता है पूरी तरह से भारतीय मिशन
नयी दिल्ली: चंद्रमा के लिए दूसरा मिशन, चंद्रयान 2 पूरी तरह से भारतीय कार्यक्रम हो सकता है और इसमें रुस की किसी तरह की मदद नहीं होगी. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में इसका संकेत दिया है. चंद्रयान 2 मूल रुप से इसरो और रुसी फेडरल […]
नयी दिल्ली: चंद्रमा के लिए दूसरा मिशन, चंद्रयान 2 पूरी तरह से भारतीय कार्यक्रम हो सकता है और इसमें रुस की किसी तरह की मदद नहीं होगी.
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में इसका संकेत दिया है. चंद्रयान 2 मूल रुप से इसरो और रुसी फेडरल स्पेस एजेंसी, रासकॉस्मास के एक संयुक्त मिशन के तौर पर परिकल्पित है.
करार के तहत इसरो का काम जीएसएलवी लांच, आरबिटर व रोवर का तथा रुसी एजेंसी की जिम्मेदारी चंद्रमा पर लैंडिंग का काम है.लेकिन, रुस की अगुवाई वाले इंटर-प्लेनेटरी मिशन की नाकामी के बाद रुसी एजेंसी इंटर-प्लेनेटरी मिशनों की समीक्षा कर रही है.