पाक कैदी पर हमले की होगी समयबद्ध जांच
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि जम्मू जेल में पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह पर हुए हमले की जांच समयबद्ध तरीके से की जाएगी. राजधानी स्थानांतरण की कार्यविधि के तहत नागरिक सचिवालय की शुरुआत करते हुए अब्दुल्ला ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘जांच पूरी तरह समयबद्ध होगी.’’ मुख्यमंत्री जम्मू क्षेत्र की कोटबलावल जेल […]
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि जम्मू जेल में पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह पर हुए हमले की जांच समयबद्ध तरीके से की जाएगी.
राजधानी स्थानांतरण की कार्यविधि के तहत नागरिक सचिवालय की शुरुआत करते हुए अब्दुल्ला ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘जांच पूरी तरह समयबद्ध होगी.’’ मुख्यमंत्री जम्मू क्षेत्र की कोटबलावल जेल में एक साथी कैदी द्वारा सनाउल्लाह पर हुए हमले के बाद उठाए गए कदमों से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे.
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘कुछ कदम पहले ही उठाए जा चुके हैं. जेल अधीक्षक और कुछ जेल अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है और गृहमंत्रलय के मुख्य सचिव द्वारा की जाने वाली जांच के आदेश जारी किए जा चुके हैं.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ थी और राज्य के गृहमंत्री साजद अहमद किचलू की ओर से जेल विभाग को जारी परामर्श व निर्देशों के बावजूद ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, ‘‘यह नहीं होना चाहिए था. राज्य के गृह मंत्री द्वारा राज्य के जेल विभाग को ये निर्देश दिए गए हैं कि जहां भारतीय और पाकिस्तानी कैदी एकसाथ बंद हैं, वहां का खास ख्याल रखा जाए. इस परामर्श के बावजूद यह घटना हुई.’’