दिलीप सिंह जूदेव का अंतिम संस्कार संपन्न

हरियाणा:आजछत्तीसगढ़के वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप सिंह जूदेव का अंतिम संस्कार संपन्नहो गया..पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ से भाजपा के वरिष्ठ सांसद दिलीप सिंह जुदेव का गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया जहां उनका जिगर और गुर्दे का इलाज चल रहा था. वह 64 साल के थे. उनकी मौत से आहत पत्नी माधवी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 11:36 PM

हरियाणा:आजछत्तीसगढ़के वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप सिंह जूदेव का अंतिम संस्कार संपन्नहो गया..पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ से भाजपा के वरिष्ठ सांसद दिलीप सिंह जुदेव का गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया जहां उनका जिगर और गुर्दे का इलाज चल रहा था. वह 64 साल के थे.

उनकी मौत से आहत पत्नी माधवी ने खुदकुशी करने की कोशिश की. सूत्रों से प्राप्त जनकारी के अनुसार माधवी ने नींद की गोलियों का सेवन किया है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

जुदेव के निजी सचिव राजेश अम्बष्ठ ने बताया, वह जिगर और गुर्दे के संक्रमण से ग्रस्त थे और पिछले 45 दिनों से मेदांता में भर्ती थे. बिलासपुर क्षेत्र से संसद सदस्य जुदेव 2003 में उस समय विवाद में घिर गए थे जब एक स्टिंग आपरेशन में उन्हें रिश्वत लेते दिखाया गया. उस समय वह केंद्रीय मंत्री थे.

जुदेव का ताल्लुक जशपुर के पूर्व शाही घराने से था और वह वाजपेयी सरकार में पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री थे. पर्यावरण मंत्री के रुप में वह एक वीडियो स्टिंग आपरेशन में एक आस्ट्रेलियाई फर्म से रिश्वत लेते पकड़े गए थे. उनका यह बयान मीडिया में बहुत उछला था कि पैसा भगवान नहीं हो, लेकिन भगवान से कम नहीं. उनके परिवार में पत्नी माधवी और दो बेटे-प्रबल प्रताप सिंह एवं युद्धवीर सिंह हैं. युद्धवीर चंद्रपुर क्षेत्र से विधायक हैं.

Next Article

Exit mobile version