Loading election data...

शिवसेना ने कहा, जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की सरकार

मुंबईः जम्मू कश्मीर में भाजपा- पीडीपी गंठबंधन की सरकार पर शिवसेना पहले ही अपना रुख साफ कर चुकी है. शिवसेना नेता संजय राउत ने अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई के बाद एक बार फिर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह के फैसले सरकार ले रही है ऐसा लग रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 8:18 AM

मुंबईः जम्मू कश्मीर में भाजपा- पीडीपी गंठबंधन की सरकार पर शिवसेना पहले ही अपना रुख साफ कर चुकी है. शिवसेना नेता संजय राउत ने अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई के बाद एक बार फिर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह के फैसले सरकार ले रही है ऐसा लग रहा है जैसे जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की सरकार चल रही है.

राउत ने कहा, आतंकवादी (मसरत आलम) की रिहाई एक जोखिम भरा कदम है और यह देश के लिए बड़ा खतरा है। बीजेपी ने इसका विरोध किया था और अगर इसके बाद भी ऐसे आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में रिहा किया जाता है, तो मुझे लगता है कि वहां बीजेपी की सरकार नहीं चल रही है, बल्कि राज्य की सरकार पाकिस्तान चला रहा है.’
राउत यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, ‘हर किसी को जिस बात का डर था जम्मू-कश्मीर में इसकी शुरुआत हो गई है. राउत ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा, पीडीपी के साथ सरकार बनाना देश को संकट में डालना है और इसकी शुरुआत हो गई है. गौरतलब है कि मसरत की रिहाई के बाद भाजपा चौतरफा घिरती जा रही है एक तरफ सहयोगी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं तो जम्मू कश्मीर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी रिहाई का जमकर विरोध किया. आलम को बारामूला जेल से सरकार की उस नीति के तहत रिहा किया गया था जिसमें उन राजनीतिक अपराधियों को रिहा किया जाना था जिन पर कोई आपराधिक मामला नहीं है.
कौन है मसरत आलम
आलम मुस्लिम लीग के अध्यक्ष और हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े के सदस्य है। इसके साथ ही उन्हें सैयद शाह गिलानी का उत्तराधिकारी भी माना जा रहा है. आलम को ऐंटि इंडिया प्रोटेस्ट ऑर्गनाइज कराने के मामले में दोषी ठहराया गया था. 2010 में पत्थरबाजी के इस मामले में पूरी कश्मीर वादी में 112 लोगों की मौत हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version