19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन देशों की विदेश यात्रा पर जायेंगे प्रधानमंत्री, कई अहम मुद्दों पर होगी नजर

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका की संसद को संबोधित करेंगे और पड़ोसी देश की यात्रा के दौरान जाफना भी जाएंगे. मोदी तीन देशों की यात्रा पर जा रहे हैं. उनमें श्रीलंका के अलावा मॉरिशस और सेशेल्स भी है. 10 मार्च से शुरू होने वाली तीन देशों की यात्रा पर उन्होंने ट्वीट किया – […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका की संसद को संबोधित करेंगे और पड़ोसी देश की यात्रा के दौरान जाफना भी जाएंगे. मोदी तीन देशों की यात्रा पर जा रहे हैं. उनमें श्रीलंका के अलावा मॉरिशस और सेशेल्स भी है. 10 मार्च से शुरू होने वाली तीन देशों की यात्रा पर उन्होंने ट्वीट किया – मैं खुशी और इस विश्वास के साथ श्रीलंका की अपनी यात्रा पर जाऊंगा कि यह यात्रा आने वाले सालों में भारत -श्रीलंका संबंधों को और मजबूत बनाएगी.

श्रीलंकाई संसद को संबोधित करने के अलावा, मैं महाबोधि सोसायटी और जाफना का दौरा भी करूंगा. मोदी 11 और 12 मार्च को मॉरिशस में होंगे. इस बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉरिशस के लोगों के साथ मिलकर खुशी होगी, क्योंकि वे 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस मनाते हैं. मोदी मॉरिशस में भी नैशनल असेंबली को संबोधित करेंगे और मॉरिशस के पेट्रोल पोत बाराकुडा के जलावतरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

तमिल मां की रिहाई मुमकिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीलंका यात्रा के साथ ही वहां की सिरिसेना सरकार एक तमिल मां को रिहा कर सकती है, जो 2009 में लिट्टे के खिलाफ संघर्ष के आखिरी चरण में हजारों लोगों के कथित तौर पर लापता होने के खिलाफ लडाई का प्रतीक रहीं. सरकारी सूत्रों ने बताया कि 50 वर्षीय बालेंद्रन जयाकुमारी को पिछले साल महिंदा राजपक्षे सरकार ने गिरफ्तार कराया था, जिन्हें अगले हफ्ते रिहा किया जा सकता है. उनकी रिहाई सभी को साथ लेकर चलने के सिरीसेना सरकार के प्रयासों का हिस्सा है. जयाकुमारी लापता बेटे की तलाश के लिए अभियान चला रही हैं और तमिल टाइगरों के खिलाफ संघर्ष के आखिरी चरण के दौरान कथित तौर पर हजारों लोगों के लापता होने के खिलाफ लडाई का प्रतीक बन गईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें