तीन देशों की विदेश यात्रा पर जायेंगे प्रधानमंत्री, कई अहम मुद्दों पर होगी नजर
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका की संसद को संबोधित करेंगे और पड़ोसी देश की यात्रा के दौरान जाफना भी जाएंगे. मोदी तीन देशों की यात्रा पर जा रहे हैं. उनमें श्रीलंका के अलावा मॉरिशस और सेशेल्स भी है. 10 मार्च से शुरू होने वाली तीन देशों की यात्रा पर उन्होंने ट्वीट किया – […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका की संसद को संबोधित करेंगे और पड़ोसी देश की यात्रा के दौरान जाफना भी जाएंगे. मोदी तीन देशों की यात्रा पर जा रहे हैं. उनमें श्रीलंका के अलावा मॉरिशस और सेशेल्स भी है. 10 मार्च से शुरू होने वाली तीन देशों की यात्रा पर उन्होंने ट्वीट किया – मैं खुशी और इस विश्वास के साथ श्रीलंका की अपनी यात्रा पर जाऊंगा कि यह यात्रा आने वाले सालों में भारत -श्रीलंका संबंधों को और मजबूत बनाएगी.
श्रीलंकाई संसद को संबोधित करने के अलावा, मैं महाबोधि सोसायटी और जाफना का दौरा भी करूंगा. मोदी 11 और 12 मार्च को मॉरिशस में होंगे. इस बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉरिशस के लोगों के साथ मिलकर खुशी होगी, क्योंकि वे 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस मनाते हैं. मोदी मॉरिशस में भी नैशनल असेंबली को संबोधित करेंगे और मॉरिशस के पेट्रोल पोत बाराकुडा के जलावतरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.