दीमापुर में स्थिति नियंत्रण में, अब तक 43 की गिरफ्तारी
कोहिमा: बलात्कार के आरोपी व्यक्ति की भीड़ द्वारा हत्या किए जाने की घटना के बाद नगालैंड के दीमापुर में हालात सामान्य की ओर लौट रहा है.शहर में कर्फ्यू में भी ढील दी गई है और तीन दिन बाद फिर से बाजार खुले. इस बीच घटना के संबंध में और अधिक गिरफ्तारियां की गईं. हत्या की […]
कोहिमा: बलात्कार के आरोपी व्यक्ति की भीड़ द्वारा हत्या किए जाने की घटना के बाद नगालैंड के दीमापुर में हालात सामान्य की ओर लौट रहा है.शहर में कर्फ्यू में भी ढील दी गई है और तीन दिन बाद फिर से बाजार खुले. इस बीच घटना के संबंध में और अधिक गिरफ्तारियां की गईं.
हत्या की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निलंबन के मद्देनजर दीमापुर के एसपी के तौर पर कार्यभार देख रहे डीआईजी (एनएपी रेंज) लिरेमो लोथा ने बताया कि सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक कफ्यरु में ढील दी गई है और स्थिति ‘नियंत्रण’ में है. लिरेमो लोथा ने बताया दोपहर में स्थिति की समीक्षा की जाएगी और जरुरत पडी तो कर्फ्यू को फिर से लागू किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत दोपहर बाद भी निषेधाज्ञा लागू रहेगी. डीआईजी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या अब तक बढकर 43 हो गई है. बहरहाल, तीन दिन बाद दुकानों के खुलने के साथ कारोबारी गतिविधियां फिर से पटरी पर लौट रही हैं. शांति बनाए रखने के लिए दीमापुर शहर में पिछले तीन दिन से कर्फ्यू लगा था.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दीमापुर में बलात्कार के आरोपी की हत्या से संबंधित वीडियो के इंटरनेट पर छाने के बाद शनिवार की रात से राज्य में इंटरनेट-एमएमएस सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी जो आज शाम छह बजे तक जारी रहेगा.
दीमापुर में एक महिला से बलात्कार के आरोपी सैयद फरीद खान को 24 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और उसी दिन उसे दीमापुर के केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
पांच मार्च को भीड़ ने आरोपी को जेल से निकालकर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को नग्न अवस्था में घसीटकर मुख्य शहर में लाया गया था, जिसने चोट के कारण दम तोड दिया.
कल बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे असम में उसके पैतृक गांव करीमगंज जिले में दफना दिया गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अखेतो सीमा ने कल बताया था कि आरंभिक चिकित्सकीय रिपोर्ट में पीडिता के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई थी.
दीमापुर में एक महिला से बलात्कार के आरोपी सैयद फरीद खान को 24 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और उसी दिन उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. पांच मार्च को भीड ने आरोपी को दीमापुर केंद्रीय जेल तोड़कर बाहर निकाला, उसे निर्वस्त्र किया, उसे पीटा, उसे पत्थर मारे और उसे सात किलोमीटर तक घसीटकर दीमापुर शहर के मध्य में ले आए.
उसकी रास्ते में ही मौत हो गई, जिसके बाद भीड़ ने उसका शव एक घंटाघर पर लटका दिया. कल बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे असम में उसके पैतृक गांव करीमगंज जिले में दफना दिया गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अखेतो सीमा ने कल बताया था कि आरंभिक चिकित्सकीय रिपोर्ट में पीडिता के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई थी.