नयी दिल्ली : सरकार ने आज माना कि सीबीएसई ने परीक्षा संबंधी विभिन्न खर्चों को पूरा करने के लिए जून 2015 की यूजीसी-नेट परीक्षा का शुल्क 33 फीसदी से बढ़ा कर 36 फीसदी करने का निर्णय किया है.
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2014 की परीक्षा में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क लिया था, लेकिन परीक्षा संबंधी विभिन्न खर्चों को पूरा करने के लिए उसने जून 2015 की यूजीसी नेट परीक्षा का शुल्क 33 फीसदी से बढा कर 36 फीसदी करने का निर्णय किया है.
उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने जून 2015 की परीक्षा के लिए शुल्क 150 प्रतिशत से बढ़ाकर 250 फीसदी कर दिया है. उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सीएसआईआर ने यह शुल्क 16 वर्ष के अंतराल के बाद बढाया है.