भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ 25 मार्च से पदयात्रा शुरू करेंगे अन्ना हजारे

वर्धा : जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज एलान किया कि वह आगामी 25 मार्च को भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में यहां सेवाग्राम से दिल्ली तक पदयात्रा की शुरुआत करेंगे. हजारे ने पदयात्रा को लेकर यहां अपने साथियों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा 25 मार्च से शुरू होगी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 5:18 PM
वर्धा : जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज एलान किया कि वह आगामी 25 मार्च को भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में यहां सेवाग्राम से दिल्ली तक पदयात्रा की शुरुआत करेंगे. हजारे ने पदयात्रा को लेकर यहां अपने साथियों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा 25 मार्च से शुरू होगी और 27 अप्रैल को संपन्न होगी.
इस यात्रा से पहले वह 23 मार्च को पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव का दौरा करेंगे और शहीद-ए-आजम को श्रद्धांजलि देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में किसी राजनीतिक दल के किसी नेता को मंच पर आने की इजाजत नहीं होगी. हजारे ने कहा, ‘‘हिंसा की अनुमति किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी. ऐसा होने पर इस पदयात्रा को निलंबित कर दिया जाएगा.’’

Next Article

Exit mobile version