राष्ट्रपति ने 28 विद्वानों को सम्मानित किया
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज संस्कृत, फारसी, अरबी और पाली के 28 विद्वानों को महर्षि बादरायण व्यास सम्मान से और सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर से विभूषित किया.एक सरकारी विज्ञप्ति में आज बताया गया कि 13 संस्कृत विद्वानों को, एक विद्वान को संस्कृत (अंतरराष्ट्रीय) की श्रेणी के तहत, दो फारसी के, तीन अरबी के और […]
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज संस्कृत, फारसी, अरबी और पाली के 28 विद्वानों को महर्षि बादरायण व्यास सम्मान से और सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर से विभूषित किया.एक सरकारी विज्ञप्ति में आज बताया गया कि 13 संस्कृत विद्वानों को, एक विद्वान को संस्कृत (अंतरराष्ट्रीय) की श्रेणी के तहत, दो फारसी के, तीन अरबी के और एक पाली के विद्वान को सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर प्रदान किया गया.
विज्ञप्ति के अनुसार संस्कृत के पांच विद्वानों और फारसी, अरबी तथा पाली के एक-एक विद्वान को महर्षि बादरायण व्यास सम्मान से विभूषित किया गया. यह सम्मान संस्कृत, फारसी, अरबी और पाली या प्राकृत भाषाओं के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले विद्वानों को साल में एक बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदान किया जाता है.